नोएडा। दूसरों को न्याय दिलाने वाले एक अधिवक्ता अब थाने व चौकी का चक्कर लगा रहें है। कारण यह है कि ग्रेटर नोएडा में प्लाट बेचने के नाम पर महिला समेत चार लोगों ने अधिवक्ता से 29 लाख रुपए की ठगी कर ली है। अधिवक्ता की शिकायत घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना बीटा-दो पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्व नगर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अधिवक्ता ललित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीटा-दो में स्थित दिल्ली पुलिस सेवा समिति के एक प्लाट को बेचने के लिए उनसे कुसुम राणा, कुनाल राणा, संजय मावी तथा गगन ने संपर्क किया। पीड़ित ने बताया कि कुसुम राणा ने बताया कि यह प्लाट उनके पति वेदपाल राणा के नाम से अलाट है, तथा उनका एकमात्र बेटा कुनाल राणा है। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर संजय और गगन ने कुसुम राणा और कुनाल के साथ मिलकर उनके घर पर सौदा तय किया। प्लाट एक करोड़ 9 लाख 221 रुपए में बेचने के लिए तय हुआ।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कई बार में उनसे 29 लाख रुपया ले लिया। बाद में उन्हें पता चला कि कुसुम राणा का कुनाल बेटा नहीं है। तथा कुसुम राणा के स्वर्गीय पति वेदपाल की सात बेटिया हैं। उनको अंधेरे में रखकर महिला कुनाल को अपना बेटा बताकर फर्जी तरीके से प्लाट बेचना चाह रही थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उक्त महिला ने अपने कथित बेटे के साथ मिलकर उक्त प्लाट को बेचने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।