मुज़फ्फरनगर- जनपद में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास की जांच शुरू हो गयी है। प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़े की सूचना पर भोकरहेड़ी कस्बे में पहुँचे अधिकारियों ने मकानों की जाँच शुरू की। जिससे आबंटियों में हड़कंप मच गया।
भोकरहेड़ी नगर पंचायत में बड़ी संख्या में अपात्र व्यक्तियों द्वारा सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर सरकारी धन का अवैध प्रयोग करने की शिकायत ग्रामीण करते रहें हैं, वहीं कुछ पात्र व्यक्तियों का आरोप है कि कर्मचारियों ने रिश्वत लेकर अपात्र व्यक्तियों के आवास के नाम पर सरकारी धन की बन्दरबाँट कर ली है।
मोटी रिश्वत न देने के कारण अभी भी पात्र लाभार्थियों के आवास नहीं बन सके हैं। सोमवार को आवास योजना की जांच की सूचना से कस्बे में हड़कंप मचा गया।
नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचे जाँच अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत भोकरहेड़ी में कुल 2693 मकानों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत हुआ है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर कस्बेवासियों की शिकायत के बाद परियोजना निदेशक लखनऊ से योजना के तहत बने सभी मकानों की जांच की जायेगी।
सोमवार को 23 लाभार्थियों की पात्रता की जाँच की गयी है। जांच के बाद अपात्र पाए लोगों से कानूनी कार्यवाही कर पूरी रिकवरी की जायेगी।
जांच अधिकारी सुबोध कुमार स्वयं डोर टू डोर जाकर जांच कर रहे है। प्रशासन भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने बताया कि वे सभी आवासों का भौतिक सत्यापन करके अपनी रिपोर्ट शासन को दे देंगे।