मेरठ। मेरठ के साकेत पंट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूटा तो छात्रा बदमाशों से भिड़ गई। बदमाश छात्रा को पिस्टल से डराते रहे लेकिन वह नहीं डरी।
मेरठ के साकेत पंट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बीएससी की छात्रा से मोबाइल छीन लिया। इससे तिलमिलाई छात्रा एक राहगीर की स्कूटी पर सवार होकर लुटेरों के पीछे पड़ गई। छात्रा ने नंगला बट्टू में बदमाशों को पकड़ लिया।
बदमाशों ने छात्रा पर पिस्टल तानी तो छात्रा उनसे भिड़ गई और पिस्टल छीनकर शोर मचा दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। छात्रा को लेकर परिजनों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक गंगानगर निवासी एक छात्रा बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही है। वह अपनी मौसी के घर जाग्रति विहार गई थी। शाम को वह ई-रिक्शा से घर लौट रही थी। साकेत पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया।
बहादुर छात्रा एक राहगीर की स्कूटी पर सवार होकर बदमाशों का पीछा करते हुए नंगला बट्टू तक पहुंच गई। बदमाशों ने छात्रा को देखकर उस पर पिस्टल तान दिया। छात्रा हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गई और उनका पिस्टल छीनकर शोर मचाने लगी। शोर सुनकर भीड़ जुटी तो बदमाश भाग गए।