कैराना। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कांवड़ यात्रा के चलते बुधवार से आगामी शुक्रवार तक न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बार भवन में एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका संचालन बार महासचिव एडवोकेट आलोक चौहान ने किया।
बैठक में बताया गया कि श्रावण मास के चलते अधिकतर अधिवक्ता कांवड़ लेने के लिए गए है। वही, कांवड़ मार्ग पर आवागमन पर भी प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है, जिसके चलते अधिवक्ता तथा वादकारी न्यायालय परिसर में नही पहुंच पा रहे है तथा न्यायिक कार्य सुचारू ढंग से नही हो पा रहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे। इस दौरान केवल अति आवश्यक कार्य ही किया जायेगा। इसके अलावा, गुरुवार व शुक्रवार को बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे। इन दिनों में आवश्यक कार्य भी नही किये जायेंगे।