मुजफ्फरनगर। जनपद में कार की टक्कर से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के बाद मृतक युवक का शव छोटी नहर (रजवाहे) से शनिवार को बरामद किया है। 22 जून को एक कार चालक ने एक्सीडेंट के बाद घायल युवक का शव छोटी नहर (रजवाहे) में फेंक दिया था जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था।
दरअसल आपको बता दें कि छपार थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाईवे पर 22 जून को एक स्विफ्ट कार चालक ने मनोज नाम के एक युवक को टक्कर मार दी थी जिसमें मनोज नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था उस समय कार चालक घायल युवक मनोज को उपचार के लिए अस्पताल में लेकर जाने के लिए मौके से निकला था लेकिन रास्ते में ही मनोज की मृत्यु हो जाने के बाद कार चालक ने खुद को घिरता देख मनोज के शव को कूटेसरा देवबंद छोटी नहर (रजवाहे) में फेंक दिया था जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था।
सड़क दुर्घटना की सूचना पर उस समय पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जहां पर स्थानीय निवासियों ने बताया कि कार चालक घायल युवक मनोज को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गया है ।जिसके बाद पुलिस ने जब अस्पताल जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि इस तरह का कोई घायल अस्पताल में पहुंचा ही नहीं था जिसके चलते घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने कार के नंबर को ट्रेस कर कार चालक को जब हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि अस्पताल ले जाते समय मनोज की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद डर के मारे उसने मनोज के शव को छोटी नहर ( रजवाहे ) में फेंक दिया था।
जिसको लेकर पुलिस तभी से गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने में जुटी थी।जिसके चलते आज 24 घंटे बाद पुलिस ने मृतक मनोज के शव को लुहारी खुर्द छोटी नहर ( रजवाहे ) से बरामद किया है। बहराल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि 22 तारीख को बसेड़ा के रहने वाले मनोज पुत्र राधे का छपार से देवबंद जाने वाले रास्ते पर रोहाना के समीप एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक्सीडेंट के दौरान उसकी मृत्यु हुई थी, ड्राइवर के द्वारा डर के वजह से उसके शव को छुपाने के लिए जो कुटेसरा-देवबन्द पर जाने वाली नहर पर डालने वाली बात स्वीकारी गई थी एवं उसी की निशानदेही पर कल से शव की शिनाख्त की जा रही थी, आज चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारी खुर्द मे अज्ञात व्यक्ति के शव की सूचना मिली थी जिस सूचना पर चौकी प्रभारी रामपुर तिराहा मौके पर पहुंचे एवं उस शव की शिनाख्त मनोज पुत्र राधे के रूप में की गई वही पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे जो तहरीर मिलेगी उसके नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।