Tuesday, March 18, 2025

पंजाब : ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद विक्रम सिंह मजीठिया ने कहा, ‘जांच टीम को कोर्ट के आदेश का करना चाहिए पालन’

पटियाला। पटियाला पंजाब ड्रग्स मामले में विक्रम सिंह मजीठिया स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की पूछताछ में शामिल होने के बाद उन्होंने बताया, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे जांच में शामिल होने के लिए कहा था। पूछताछ के बाद उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों से पूछा कि अगर कोई सवाल रह गया हो तो वो भी पूछ लीजिए। एक घंटा और लेट हो जाएगा, तो कोई बात नहीं। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को चाहिए कि वह सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिए गए हैं, उनका पालन करे। अगर चालान या क्लोजर रिपोर्ट पेश करनी है तो वो पेश करें।

मजीठ‍िया ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी द्वारा इस्तीफा वापस लेने के फैसले का स्वागत किया।” मजीठिया ने कहा कि “जब श्री अकाल तक साहब ने सभी को इकट्ठा होने के लिए कहा था तो बाकी के अकाली दल भी इकट्ठा क्यों नहीं हुए? अकाली दल सुधार लहर के नेता सुरजीत सिंह रखड़ा बताएं कि कौन सी बड़ी शक्ति के कहने पर उन्होंने इस पूरे मामले को उभारा।

” मजीठ‍िया ने हिमाचल प्रदेश में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगा झंडा उतारने को अफसोसनाक बताया और कहा कि वहां जो हुआ, वह गलत है, क्योंकि संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को श्री अकाल तक साहब ने भी बड़ी पदवी से सम्मानित किया था। एक बार हरियाणा में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक समागम में नहीं गए थे, क्योंकि वहां संत भिंडरावाले की फोटो लगी हुई थी। अमृतपाल मामले को लेकर उन्होंने कहा, “हम हमेशा मानव अधिकारों की बात करते हैं पर दूसरी तरफ यह बात भी गलत है कि एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ले जाया जाए। क्योंकि पुलिस स्टेशन में शराब भी हो सकता है, और मीट का भी इस्तेमाल हो सकता है, ऐसे में दोनों पक्ष गलत थे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय