मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में आज आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुई इंटर हॉस्टल प्रतियोगिता-2025 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता 13 फरवरी से 9 अप्रैल 2025 तक विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों के बीच आयोजित की गई थी। पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के आठ छात्रावासों (6 बालक, 2 बालिका) ने भाग लिया, जिसमें बौद्धिक, एथलेटिक्स, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों की कुल 20 से अधिक प्रतिस्पर्धाएं शामिल रहीं। छात्रों को 120 गोल्ड, 123 सिल्वर और 56 ब्रॉन्ज मेडल के साथ करीब 650 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित
प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स (100, 200, 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक), टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, क्विज, वाद-विवाद, आशुभाषण, एकल व समूह नृत्य, गायन, लघु नाटिका जैसी इवेंट्स शामिल रहीं।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच
दुर्गा भाभी महिला छात्रावास ने महिला क्रिकेट और बास्केटबॉल में बाजी मारी, जबकि पुरुष वर्ग में पं. दीन दयाल उपाध्याय छात्रावास और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम छात्रावास ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। छात्रा रिया सहारावत (दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल), जिन्होंने क्विज व सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाग लिया, ने कहा, “यह प्रतियोगिता हमारे आत्मविश्वास को नई दिशा देती है। इतने बड़े मंच पर भाग लेकर खुद को साबित करने का अवसर मिला।”
इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो. मृदुल गुप्ता, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. नीरज सिंघल (डायरेक्टर SCRIET), डॉ. जेएस रुहेल, प्रो. जयमाला, डॉ. ओमपाल, डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. बिंदु शर्मा, डॉ वाय पी सिंह, डॉ संजीव कुमार, डॉ सरू कुमारी, डॉ. अजय कुमार, इंजी प्रवीण पवार, रमिता चौधरी, इंजीनियर निधि भाटिया , डॉ सीपी सिंह, इंजीनियर विजय कुमार राम समेत सभी छात्रावास अधीक्षकगण एवं छात्रावास प्रशासन उपस्थित रहा।