Monday, April 21, 2025

मोतियाबिंद कांड के बाद HIV पॉजिटिव मरीज को जिला अस्पताल ने थमा दी निगेटिव रिपोर्ट

दंतेवाड़ा। जिला अस्पताल में अभी मोतियाबिंद कांड का मामला शांत भी नहीं हुआ है, वहां एक और गंभीर मामला सामने आने के बाद पुन: दंतेवाड़ा जिला अस्पताल सुर्खियां बटाेर रहा है। जिला अस्पताल के हमर लैब में एचआईव्ही पॉजिटिव मरीज को निगेटिव रिपोर्ट थमा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के हमर लैब में एचआईव्ही पॉजिटिव मरीज को गलत रिपोर्ट थमाकर निगेटिव बता दिया गया, जबकि, सच्चाई यह है कि मरीज बीते पांच वर्षों से एआरटी लीक से एड्स की दवाइयां ले रहा है।

इस मामले की शिकायत स्वयं एचआईव्ही पॉजिटिव मरीज ने दंतेवाड़ा कलेक्टर से लिखित में की है। इस पूरे मामले में जिला के स्वास्थ्य विभाग ने सभी लैब टेक्नीशियन सचिन मसीह, एमन ठाकुर, विजय सिन्हा, मंजू साहू, शिवानी और शार्दूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पीड़ित मरीज ने प्रशासन को लिखे पत्र में बताया है कि जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में एचआईवी और वीडीआरएल की जांच पर गलत रिपोर्ट थमाई जा रही है। मरीज ने लिखा कि मैं बीते पांच वर्षों से एचआईवी पॉजिटिव हूं, जिसके लिए एआरटी लीक से दवाई भी ले रहा हूं, लेकिन, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ओपीडी में ब्लड सैम्पल लेकर जांच के लिये हमर लैब में भेजा गया। जहां ब्लड टेस्ट में एचआईव्ही निगेटिव बताया गया है।

जिला चिकित्सा अधिकारी, दंतेवाड़ा डॉ. अजय रामटेके ने रविवार काे इस संबंध में जानकारी लेने पर बताया कि मैंने सीएस से जवाब मांगा है, मामले में जांच जारी है, ड्यूटी रोस्टर जांच करके लैब टेक्नीशियन से जवाब लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  शासन पावर प्रोजेक्ट पर हिमाचल का अधिकार, पंजाब को नहीं दिया जाएगा : मुकेश अग्निहोत्री
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय