मेरठ। गुरुवार देर शाम आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही हुई है। शहर से लेकर गांव तक तूफान में कई जगह पेड़ गिरे और बिजली के तार टूटे हैं। मौसम में बदलाव का असर किसानों की गेंहू की फसल पर पड़ा है। बता दें इन दिनों पश्चिमी यूपी में गेंहू की कटाई चल रही है। किसानों का गेंहू खेत में पड़ा है। कृषि विभाग ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि बदले मौसम में गेंहू की फसल की सुरक्षा करें।
खेत में ना जमा होने दे पानी, कटे गेंहू को रखे ढककर
कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि जिन खेतों में गेंहू की फसल पककर तैयार हो गई है उनमें पानी की पर्याप्त निकासी की व्यवस्था करें। इसके अलावा अगर गेंहू की फसल काट ली गई है और खेतों में पड़ी है तो उसको पर्याप्त तरीके से ढककर रखें जिससे कि बारिश और ओलावृष्टि से उसका बचाव हो सके। किसानों को सलाह दी गई है। कि खेत के आसपास सूखा कूड़ा करकट, लकड़ी या पत्ते ना जमा होने दें। आंधी में बिजली के तार टूटने से आग लगने का खतरा रहता है। ऐसी चीजें आग जल्दी आग पकड़ती है। जिससे गेंहू की फसल को नुकसान हो सकता है।