लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई है। जिसमें सदन में कैसे रणनीति से आगे बढ़ा जाएगा इस पर मंथन हो रहा है। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी भाग लेने पहुंचे है। इस दौरान विधायक मेरठ के सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि इस समय कैसे लोकतंत्र का हनन हो रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
विपक्ष किसी विषय पर अपनी बात रखता है तो उसे कैसे प्रताड़ित किया जा रहा है। किस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। देश के स्तर पर देखें तो कैसी भाषा और व्यवहार हो रहा है। इस तरह का व्यवहार और भाषा अशोभनीय है। बाबा साहब के साथ किस तरह का व्यवहार हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा से सभी परिचित हैं।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
प्रकाश अंबेडकर ने भी कहा कि आरएसएस बाबा साहब के खिलाफ रही है। हम लोग जनहित के विषय उठा रहे हैं। अस्पताल के बाहर मरीजों की लूट चल रही है। हम स्वास्थ्य मंत्री से पूछना चाहते हैं झांसी में बच्चों की मौत हुई। इस बात को उठाना है। सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा है। केजीएमसी लोहिया जैसे अस्पताल बर्बाद हो रहे हैं। हमें जनता ने चुना है। हम जनता के लिए लड़ेंगे। इनके लिए जान चली जाए तो कम है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने बैठक बुलाई है। वह दिशा निर्देश देंगे। समय समय पर पार्टी के दिशा-निर्देश मिलते है। उस पर हम अमल करते हैं। प्रधान ने कहा कि अंबेडकर हमारी विचारधारा है।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
साइकिल के दो पहिए हैं एक बाबा साहेब और दूसरा लोहिया जी। इनकी विचारधारा से चलेंगे तभी साइकिल बढ़ेगी। आने वाले समय में जनता इनका हिसाब चुनाव के माध्यम से करेगी। ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 19 और 20 दिसंबर को होने वाले विधायी कार्यों के मद्देनजर गुरुवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई है, जिसमें सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सदन की कार्यवाही को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।