बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्नाटक यात्रा ने रविवार को मांड्या में प्रधानमंत्री का अभिवादन करने वाले उपद्रवी को लेकर दक्षिणी राज्य में विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच ताजा टकराव की स्थिति पैदा कर दी।
कांग्रेस ने राउडीशीटर ‘फाइटर रवि’ की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें वह प्रधानमंत्री का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के सूत्रों ने दावा किया कि कथित तौर पर रविवार को मांड्या में क्लिक की गई तस्वीर उनके साथ साझा की गई थी।
कर्नाटक कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा, दुनिया में किसी भी अन्य पार्टी के लिए भाजपा की तरह बेशर्म होना असंभव है। फाइटर रवि के हाथ जोड़कर अभिवादन करने से प्रधानमंत्री के पद की बदनामी हुई है। यह शर्मनाक है कि भाजपा ने दावा किया कि वह उपद्रवियों को स्वीकार नहीं करेगी। जबकि पार्टी प्रधानमंत्री के सामने एक उपद्रवी को ले लाई।
कुछ हफ्ते पहले दोनों पार्टियों ने उपद्रवी-पत्रकारों को अपनी-अपनी पार्टियों में शामिल करने को लेकर एक-दूसरे को निशाना बनाया था। भाजपा ने अभी तक कांग्रेस के आरोपों का जवाब नहीं दिया है।