लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 जनवरी 2025 को कानपुर में यूपी और उत्तराखंड की महिला विधायकों के लिए एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और महिलाओं के हितों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।
सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश की 48 और उत्तराखंड की 8 महिला विधायक हिस्सा लेंगी। विपक्षी विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें सपा की विधायक नसीम सोलंकी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना इस कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। सम्मेलन में महिला सुरक्षा, रोजगार, सम्मान, और महिलाओं की आधी भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। विधायिकाओं को महिलाओं के हित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष
सपा विधायक नसीम सोलंकी ने सम्मेलन में रेप और महिलाओं से जुड़े अपराधों पर मुखर रहने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे जेल में बंद महिला कैदियों, कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा, और सरकारी योजनाओं से वंचित महिलाओं की समस्याओं को सम्मेलन में उठाएंगी।