Monday, January 6, 2025

शामली में विद्युत विभाग पर बिजली चोरी का झूठा नोटिस भेजने का आरोप,डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारी को लगाई फटकार

 

 

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली की कलेक्ट्रेट पहुंचे एक युवक ने विद्युत विभाग पर बिजली चोरी का झूठा नोटिस भेजने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से शिकायत की है। युवक ने जिला अधिकारी से उक्त नोटिस को रद्द किए जाने की मांग की है। वही युवक द्वारा की गई शिकायत के बाद जिला अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है।

 

मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष

 

आपको बता दें कि पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव बधेव का है। जहा गांव का रहने वाला युवक विकास कुमार कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहा उसने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह और उसके घरवाले शुरू से ही समय पर विद्युत बिल चुकाते है। आरोप है कि उसके बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा उसके घर पर उसके पिता के नाम से एक बिजली चोरी का झूठा नोटिस भेजा गया है। जबकि उन्होंने कभी भी कोई विद्युत चोरी नही की है।

 

मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !

 

जहा जिला अधिकारी ने युवक की शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी से उक्त मामले को लेकर बातचीत की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते जिला अधिकारी का पारा हाई हो गया और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।

 

सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज

 

युवक का कहना है कि विद्युत विभाग की मनमानी के चलते उसका व उसके परिवार का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है।युवक ने जिला अधिकारी से विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!