गाजियाबाद। इंदिरापुरम नीतिखंड चौकी क्षेत्र के हैबिटेट सेंटर में एक प्रबंधक पर शोरूम से सवा तीन लाख रुपये की सोने की घड़ी चोरी करने का आरोप है। मालिक का आरोप है कि प्रबंधक ने योजना बनाकर एक सप्ताह पूर्व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को खराब कर दिया। पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद से प्रबंधक ने अपना फोन बंद कर दिया है। साथ ही आरोपी ने मालिक को धमकी भी दी है।
नोएडा सेक्टर- 41 में रहने वाले पुनीत काठपाल का हैबिटेट सेंटर में कृष्णा वाच कंपनी के नाम से शोरूम है। उन्होंने बताया कि नवीन सक्सेना उर्फ सोनू निवासी गणेशनगर सकरपुर दिल्ली शोरूम में पिछले आठ साल से प्रबंधक था।
उसको 200 घड़ियां बेचने की जिम्मेदारी दी हुई थी लेकिन, पिछले कुछ दिनों से किसी भी स्टाफ के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं था। 28 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे वह लड़ाई-झगड़ा करके चला गया। उन्होंने उससे स्टॉक के बारे में पूछा तो कुछ नहीं बताया। अगले दिन दूसरे स्टाफ से घड़ियों का स्टॉक चेक कराया तो पता चला कि 18 कैरेट सोने की एक घड़ी गायब है। उसकी वर्तमान समय में कीमत तीन लाख 15 हजार रुपये है।