Monday, April 21, 2025

संभल में हिंसा के बाद गाजियाबाद में अलर्ट जारी, पुलिस अधिकारी भ्रमण पर

गाजियाबाद। संभल में हिंसा के बाद गाजियाबाद में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर असमाजिक तत्वों ने हमला और बवाल कर दिया था। इसके बाद से गाजियाबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है। डीसीपी प्रभारी कानून व्यवस्था ने तमाम डीसीपी, एसीपी और थाना निरीक्षकों को भ्रमणशील रहने के निर्देश जारी किए हैं। नगरीय और देहात क्षेत्र के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और सुबह-शाम फ्लैग मार्च निकालने के भी निर्देश जारी किए हैं। आगामी 48 घंटों में तमाम सूचनाओं पर थाना निरीक्षकों को पहुंचने और संबंधित एसीपी व डीसीपी को जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया। भीड़ ने वाहन फूंक किए और पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। नगरीय क्षेत्र के कैला भट्ठा, हिंडन विहार, सद्दीकनगर, सिहानीगेट, शहीदनगर, पसौंडा, इस्लामनगर, मिर्जापुर में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं जबकि देहात क्षेत्र में लोनी, डासना, भोजपुर और मसूरी थाना पुलिस को अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। रात में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी और चौराहों पर तैनात रहेगी। रात में पुलिस गश्त बढ़ा दी जाएगी और देहात क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार तैनात चौकीदारों को अलर्ट रहने की नसीहत संबंधित थाना निरीक्षकों ने दी है।

 

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

संभल की घटना को लेकर एहतियातन अलर्ट है।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रभारी कानून एवं व्यवस्था नगर दिनेश कुमार पी.ने बताया कि नगर और देहात क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। तमाम डीसीपी, एडीसीपी और थाना निरीक्षकों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  बिहार : भाजपा नेता तरुण चुघ का कांग्रेस पर तंज, 'एक्सपायर इंजेक्शन की तरह है पार्टी'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय