Tuesday, February 11, 2025

मुख्य न्यायाधीश से बातचीत के बाद आज शाम तक गाजियाबाद बार एसोसिएशन बनाएंगा आगे की रणनीति

गाजियाबाद। प्रयागराज में प्रतिनिधिमंडल से मुख्य न्यायाधीश से हुई वार्ता के बाद आज सोमवार को 22 जिलों के अधिवक्ताओं से वर्चुअल बैठक की गई है। इसके बाद अन्य जनपदों के अधिवक्ताओं की सलाह से हड़ताल पर फैसला लिया जाएगा। कचहरी के बाहर अधिवक्ताओं का धरना जारी रहेगा और 12 वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।
बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से हुई वार्ता की जानकारी समन्वय समिति एवं अधिवक्ताओं को दी गई है। तय हुआ है कि अन्य जनपदों की बार एसोसिएशन को भी इसकी जानकारी दी जाए। सभी से विचार करने के बाद ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

 

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

 

 

बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम खान ने बताया कि वर्चुअल बैठक रविवार को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई। सोमवार को अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहेगी और वर्चुअल बैठक कर सभी जनपदों की बार एसोसिएशन के सुझाव पर हड़ताल पर फैसला लिया जाएगा। बताया कि सोमवार को 12 वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रमिक अनशन पर है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय