गाजियाबाद। लोनी में हरियाणा गुरुग्राम से गर्भवती महिलाओं के लिंग परीक्षण कराने की सूचना के बाद गुरुग्राम और गाजियाबाद की पीसीपीएनडीटी टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा। लोनी के देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर चिकित्सक की गैरहाजिरी में लिंग परीक्षण किया जा रहा था। टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी है और पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके साथ ही चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि अगर इस मामले में चिकित्सक की भागीदारी हुई तो उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल को पंजीकरण रद्द करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
सीएमओ ने बताया कि कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि गुरुग्राम क्षेत्र से कुछ महिलाएं लोनी क्षेत्र में आकर लिंग परीक्षण करा रही हैं। जिसके बाद गुरुग्राम पीसीपीएनडीटी टीम से समन्वय स्थापित कर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोनी के देव डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। सेंटर पर डिकॉय मरीज का अल्ट्रासाउंड सुमित कुमार कर रहे थे।
कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !
उस समय केंद्र के लिए पंजीकृत चिकित्सक डॉ. गौरव गुप्ता अनुपस्थित थे लेकिन उन्होंने कई खाली रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए हुए थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए मशीन सील की और डॉ. गौरव गुप्ता, सचिन, एमके गुप्ता, अमित कुमार, तोपेश उर्फ विनय और अमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मुकदमे में गिरफ्तारी की धारा न होने से सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।