Sunday, April 6, 2025

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी राशन कोटेदारों के पास भी बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज लोकवाणी सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं चिकित्सक अपने दायित्व और कर्तव्य बोध के साथ काम कर लोगों को स्वस्थ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं उन्होंने मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर के लिए विशेष ध्यान देने पर निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब ऐसे परिवारों को भी जोड़ा गया है जिनके परिवारों में राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल हो ऐसे लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड अपने राशन कोटेदार से भी बनवा सकते हैं ,इसके साथ ही पंचायत सहायक के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं तथा  गांव में हेल्थ और वैलनेस सेंटर पर एएनएम और आशा के सहयोग से भी अपना कार्ड बनवा सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इसी के साथ संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अर्न्तगत जनपद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि जल भराव वाले स्थलों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाये।

मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण को शत प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग एवं भ्रमण नियमित रूप से किया जाए उन्होंने समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करें तथा जहां पर बीच में कोई गैप आ रहा है तो उसे निश्चित तौर पर दूर किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय