Sunday, April 13, 2025

मेरठ में क्रिकेट के मैदान में भिड़े छात्रावास, प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में आज इंटर हॉस्टल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024–25 का शुभारंभ सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। यह आयोजन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की प्रेरणा तथा मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार जी के कुशल निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।

 

 

अखिलेश यादव के प्रति अपमानजनक शब्दों का किया था इस्तेमाल, रेखा गुप्ता के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

 

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीरपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. एस गौरव, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. संजय कुमार, डॉ. यशवेंद्र वर्मा, डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ वाय पी सिंह,कार्यक्रम समन्वयक इंजीनियर प्रवीण पंवार , डॉ संजीव कुमार, डॉ अनिल यादव, डॉ धर्मेंद्र कुमार,डॉ. जितेंद्र गोयल , डॉ अजय कुमार सहित विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

संगीत सोम के खिलाफ सपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, रामगोपाल यादव पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

पहला मुकाबला डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल और आर.के. सिंह बॉयज़ हॉस्टल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने वाली आरके सिंह की टीम ने एपीजे को बल्लेबाजी का मौका दिया। कप्तान गौरव की विस्फोटक 71 रनों की पारी के दम पर एपीजे ने 10 ओवर में 143 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरके सिंह हॉस्टल की टीम निर्धारित ओवरों में महज 61 रन पर सिमट गई। मैच के हीरो कप्तान गौरव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

 

यह भी पढ़ें :  जलालाबाद में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम मंदिर प्रांगण में भव्य धार्मिक अनुष्ठान

 

दूसरा मैच, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हॉस्टल और पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ. नीरज सिंघल थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीएसएमपी हॉस्टल ने 82 रन बनाए। जवाब में दीनदयाल हॉस्टल की टीम ने आनंद चौधरी की अर्धशतकीय पारी और कप्तान मोहम्मद एहसास की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) की बदौलत महज़ 6 ओवर में ही जीत हासिल की। मोहम्मद एजाज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मुकाबला रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल और दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल के बीच खेला गया, जिसमें दुर्गा भाभी हॉस्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों का लक्ष्य रखा। रानी लक्ष्मीबाई की टीम पूरी कोशिश के बावजूद 10 ओवर में केवल 65 रन ही बना सकी, और 37 रनों से पराजित हुई। दुर्गा भाभी गर्ल्स हॉस्टल टीम की खिलाड़ी कशिश को 15 रन बनाने और महत्वपूर्ण दो विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच घोषित कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मैच में भी रोमांच और उत्साह चरम पर रहा।

 

 

 

 

टीम ऑफिशियल्स व अंपायर के रूप में इंजीनियर अंकित सिसोदिया, आदित्य मोरल, डॉ मानव बंसल,ध्रुव गोस्वामी, शिवम गुप्ता, अंकुश विधूड़ी आदि ने सफल संचालन में सहयोग दिया। मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा, “हमारे छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों की बेहद आवश्यकता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हॉस्टल के विद्यार्थी खेल के माध्यम से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता सीखते हैं।”
मुख्य अतिथि , विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीरपाल सिंह ने उद्घाटन के अवसर पर कहा, “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मनोबल, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को भी मजबूत करता है। विश्वविद्यालय के हॉस्टल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन प्रशंसनीय प्रयास है।”

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में डंपर की टक्कर से ई-रिक्शा सवार मासूम बच्चे की हुई मौत, चार घायल

 

डॉ सीपी सिंह,राहुल प्रकाश, विजय कुमार राम, विजय सिंह, डॉ. वंदना राणा, डॉ निधि भाटिया, रमिता चौधरी, निधि गर्ग, रविंद्र कुमार,सरदार मनी सिंह, शुभम, सबलू कुमार, डॉ. अजय कुमार, सूरज, भविंदर, इमरान, सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय