नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर एक जालजास ने मां की गिरफ्तारी तथा घर में छापेमारी का भय दिखाकर घर में अकेले रहने वाले बच्चों को झांसा देकर लाखों रुपए कीमत के जेवरात, 90 हजार रुपए नकद लेकर भाग गया।
पीड़ित के अनुसार उक्त जालसाज ने बच्चों से कहा कि तुम्हारी मम्मी ने कोई अपराध किया है, जिसमें वह फंस गई है। पुलिस घर पर छापा मारने वाली है। घर पर रखे हुए सारे सोने और चांदी का सामान निकाल कर दे दो। इस बात पर बच्चे डर गए, और बच्चों ने उसे घर का कीमती सामान सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि विकास पुत्र मुकेश कुमार निवासी सेक्टर-22 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तथा उनकी पत्नी कांति देवी दोनों काम पर गए थे। उनके दोनों बच्चे घर पर थे। उनके घर पर उनका भतीजा भी था। पीड़ित के अनुसार 8 अप्रैल को उनके घर पर एक आदमी आया। उसने उनके बच्चों से बोला कि तुम्हारी मम्मी को किसी केस में पुलिस ने फंसा दिया है।
उसने कहा कि तुम्हारी मम्मी प्रॉपर्टी का काम करती हैं। इसलिए पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। तुम घर में रखे हुए सारे सोने-चांदी के जेवरात पैसे निकालकर छुपा लो, नहीं तो पुलिस छापेमारी करने वाली है, और सारा सामान अपने साथ ले जाएगी। बच्चे घबरा गए, तथा उन्होंने घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 90 हजार रुपए नकद एक जगह इकट्ठा कर लिया। आरोपी शाम 4 बजे के करीब घर पर आया और सारे जेवरात और नकदी लेकर चला गया। बाद में पीड़ित के बच्चों को अपने साथ हुई घोखाधड़ी की घटना का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने देर रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस उक्त बदमाश की तलाश कर रही है।