Saturday, April 19, 2025

ग्रेटर नोएडा: बिना भूमि अधिग्रहण किए प्लॉट आवंटन मामले में 6 और अधिकारी निलंबित, कुल 11 पर कार्रवाई की सिफारिश

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के पतवारी गांव में बिना जमीन के अधिग्रहण किए पांच अवंटियों को 9,600 वर्ग मीटर भूखंड के आवंटन और लीज डीड करने के मामले में  ग्रेनो प्राधिकरण के 6 और अधिकारियों को निलंबित करने की संस्तुति शासन से की गई है। इनमें प्राधिकरण में तैनात रहे प्रबंधक और सहायक प्रबंधक भी शामिल हैं। एक महीना पहले एसडीएम, महाप्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक सहित पांच के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई है।

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी

 

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे तत्कालीन सहायक प्रबंधक परियोजना वैभव नागर, तत्कालीन प्रबंधक परियोजना मनोज धारीवाल, सहायक विधि अधिकारी वंदना राघव, तत्कालीन प्रबंधक विधि विभाग अतुल शुक्ला, तत्कालीन वरिष्ठ ड्राफ्टमैन सुरेश कुमार और तत्कालीन वरिष्ठ कार्यकारी प्रबंधक सुखबीर सिंह के निलंबन की सिफारिश की गई है। प्राधिकरण के जांच में इन अधिकारियों पर पट्टे के दस्तावेज की दोषपूर्ण तैयारी, सत्यापन में चूक और भूमि स्वामित्व की पुष्टि किए बिना कार्रवाई का आरोप सिद्ध किया गया है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में तैनात रहे विशेष कार्याधिकारी आरके देव, तहसीलदार ,वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण सालोनिया, प्रबंधक कमलेश कुमार चौधरी व लेखपाल श्रीपाल को निलंबित किया जा चुका है।

 

मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने न्यायालय में हलफनामा देकर जिन 11 अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की सिफारिश की है, इनमें ज्यादातर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ट्रांसफर हो चुके हैं। तत्कालीन वरिष्ठ कार्यकारी प्रबंधक योजना विभाग व सुखबीर सिंह कई वर्ष पहले ही प्राधिकरण की नौकरी छोड़ चुके हैं। इसके अलावा निलंबन की सिफारिश में शामिल तत्कालीन प्रबंधक मनोज धारीवाल, सहायक विधि अधिकारी चंदन राघव यमुना विकास प्राधिकरण में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में दो की मौत, रिश्तेदार के घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कार चालक ने कुचला
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय