Sunday, December 22, 2024

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला विंग ने हरियाली तीज महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

मुजफ्फरनगर। आज तीज महोत्सव पर भागवन्ती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर के प्रांगण में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला विंग के द्वारा हरियाली तीज का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इससे संबंधित महिलाओं, बहनों और बच्चों द्वारा लोकगीत और लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया ।

सभी महिलाओं ने बहनों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । तीज पर सभी ने झूले का आनंद लिया, कार्यक्रम में रोचक खेल, प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में टाइम पंक्चुअलिटी विभिन्न कार्यक्रम गेम्स, सरप्राइज गिफ्ट आदि का वितरण किया गया सभी महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट पारितोषिक के रूप में दिया गया ।

कार्यक्रम उपरांत स्वादिष्ट भोजन चाट आदि का आनंद भी लिया गया । अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष रेणु गर्ग ने तीज महोत्सव पर प्रकाश डाला । जिला अध्यक्ष नीति अगरवाल ने सभी बहनों को झूले के आनंद के साथ महिलाओं को पर्यावरण को संरक्षण करने के बारे में बताया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका अध्यक्ष, अनू अग्रवाल पत्नी कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजना कंसल, दीपा अग्रवाल, रेखा मित्तल ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को प्रारंभ किया । सभी को स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया । संस्था के जिलाध्यक्ष नीति अग्रवाल, वनीता गर्ग, महामंत्री पारूल गर्ग कोषाध्यक्ष ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि त्योहारों को सभी महिलाओं को अपनी सभ्यता और संस्कृति के अनुसार ही बढ़छठ कर मनाना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता गुप्ता ने स्कूल की प्रबंधक एवं प्राचार्य सीमा गोयल का भी आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम संयोजिका रेनू सिंघल, अंजु गोयल, अलका अग्रवाल, शिखा गर्ग कार्यक्रम सयोजिका रही। कार्यक्रम का संचालन श्वेता सिंगल और पारुल गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष, प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री, रामकुमार तायल प्रदेश महामंत्री एवं विनोद सिंघल जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय