मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा राष्ट्रीय जागरण अभियान हेतु 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ तथा पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ भव्य आकर्षक कलश यात्रा से मुख्य अतिथि श्रीमती अनु बाला अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुणे मार्शल ने किया।
कलश यात्रा में मुख्यालय स्थित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह उमंग के साथ प्रतिभा किया। यह यात्रा टाउन हॉल से शिव चौक होते हुए रुड़की रोड से अंसारी रोड, मालवीय चौक से टाउन हॉल पर आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजिका रुक्मणी भारद्वाज, नकली सिंह त्यागी, पुष्पेंद्र मलिक, विजेंद्र शर्मा, राजेश्वरी देवी, राजू गोयल, सोमपाल, देव शरण त्यागी, मनोज भारद्वाज, सोहनगिरी, शारदा, ब्रजलता, नवीन, शुभम, डॉ रामनिवास शर्मा, डॉक्टर ओमपाल सहित सभी गायत्री परिजनों के सक्रिय रचनात्मक सार्थक सहयोग से कलश यात्रा का सफल संचालन संपन्न हुआ।
इसके साथ ही शाम 4:00 बजे पवन पूजा पुराण का विधिवत संचालन व शुभारंभ जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। शांतिकुंज से पधारे यज्ञ संचालक ओइंद्र प्रसाद, सहायक टोली नायक बीपी सिंह, संगीतज्ञ व गायक दिलीप सिंह, तबला वादक चंद्र प्रकाश भानु, सारथी एसएस पांडे सहित समर्पित भाव से गुरु परंपरा में निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं प्रेरणा और अनुकरणीय ढंग से प्रवाह पूर्वक रहे। इस दौरान महाकुंभ सेवा मिशन के अध्यक्ष संजीव शंकर मुख्य रूप से सम्मान हेतु विशेष आमंत्रित रहे।