Sunday, December 15, 2024

ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड की कांग्रेस और एनसीपी-एसपी से मांग, ‘शिवसेना-यूबीटी से नाता तोड़ें’  

मुंबई। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव बुनई हाफिज ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) को शिवसेना (यूबीटी) से नता तोड़ लेना चाहिए। बुनई हाफिज ने कहा कि ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड कांग्रेस पार्टी के हाईकमान और महाराष्ट्र में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेतृत्व से यह मांग करता है कि वे महायुति गठबंधन में शामिल शिवसेना (यूबीटी) से अपना गठबंधन तोड़ लें और उनसे अपना संबंध खत्म कर लें। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के साथ मुस्लिम समाज इस गठबंधन के साथ जुड़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव में मुसलमानों ने इस गठबंधन को वोट दिया और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवारों को जिताया।

महाराष्ट्र विधानसभा में भी जो शिवसेना (यूबीटी) के 20 विधायक जीते हैं, वे सब मुस्लिम इलाकों से जीते हैं। मुस्लिम समाज ने एक साथ मिलकर उनको वोट दिया था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की शहादत के दिन शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने अखबारों में विज्ञापन दिए, शहर में बैनर लगवाए जिनमें लिखा था कि बाबरी मस्जिद को शहीद करने वालों को हम मुबारकबाद देते हैं और उनके ऊपर हम फक्र करते हैं। यह मुसलमानों के जख्म के ऊपर नमक छिड़कने वाली बात है। इसलिए मुस्लिम समाज की तरफ से ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड शरद पवार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से गुजारिश करता है कि वे शिवसेना (यूबीटी) से अपना गठबंधन तोड़ दें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय