नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के निर्देश पर बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने गुरुवार को मैसर्स डोसिल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ( M/s Docile Buildtech Pvt. Ltd) के सेक्टर-143 स्थित ग्रुप हाउसिंग प्लॉट जीएच-2 का आवंटन रद्द करते हुए इस भूखंड को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों की इस कार्रवाई से बड़े बकायेदार सहम गए है।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ कार्यालय से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार आज मैसर्स डोसिल बिल्डटेक भूखंड जीएच-2 सेक्टर-143, क्षेत्रफल 13961 वर्ग मीटर को आज रद्द कर सील कर दिया गया है। इस भूखंड को मैसर्स डोसिल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम 30 अक्टूबर 2018 को उप-पटटे के रूप में जारी किया गया था। हालांकि, आवंटी द्वारा भूखंड के विरुद्ध देय धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। समय-समय पर उसेे नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन आवंटी ने कोई कदम नहीं उठाया।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
नोएडा प्राधिकरण ने 22 अक्टूबर 2024 को भी एक और नोटिस जारी करते हुए आवंटी को 15 दिन के भीतर देय धनराशि जमा करने को कहा था, लेकिन फिर भी धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। इसके परिणाम स्वरूप प्राधिकरण ने भूखंड के आवंटन को निरस्त करने का फैसला लिया। यह कार्रवाई वित्तीय दायित्वों की अनदेखी करने के कारण की गई है, जो सरकारी भूमि और प्राधिकरण की नियमों के उल्लंघन के तहत आती है। ग्रुप हाउसिंग के आवंटन को निरस्त कर प्राधिकरण ने उप-पटटा प्रलेख का पर्यावसान करते हुए भूखण्ड का कब्जा वापस लेने एवं भूखण्ड के विरूद्ध जमा समस्त धनराशि जब्त करने के आदेश पारित किये हैं।