गाजियाबाद। वेव सिटी में 2013 में आवंटित किए गए 720 एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में से 290 आवंटियों ने 11 साल बाद भी पैसा जमा नहीं किया है। जीडीए इन फ्लैटों का आवंटन निरस्त करने की तैयारी में है। आवंटियों को 15 दिन का मौका दिया गया है। इस अवधि में पूरा पैसा जमा नहीं करने पर आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
2013 में कम आय वाले लोगों के लिए जीडीए ने अफोर्डेबल आवासीय योजना के तहत वेव सिटी में फ्लैट बनाए थे। इस योजना में 410 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के 310 फ्लैटों का आवंटन पात्रों को किए गए थे। इनमें से एलआईजी के 107 और ईडब्ल्यूएस के 183 आवंटियों ने पैसा जमा नहीं किया। कुछ ने धरोहर राशि के बाद किस्तें जमा नहीं की। अब ऐसे आवंटियों को चिन्हत कर उनकी सूची तैयार की गई है।