भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के औराई इलाके के बेजवां प्राथमिक विद्यालय पर लगी बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह बेजवां प्राथमिक विद्यालय परिसर के अंदर लगी दो फीट की बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होकर पड़ी थी। प्रधानाध्यापक विद्यालय खोलने पहुंचे तो नजारा देख इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। देखते ही देखते विद्यालय पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। अराजकतत्वों ने विद्यालय पर लगी बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर विद्यालय परिसर में फेंक दिया था।
मौके पर पहुंची औराई पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी रही। उधर, अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय पर डंटे रहें।