Saturday, March 15, 2025

समापन समारोह में अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि, बॉलीवुड तड़का भी रहेगा खास

 

 

 

देहरादून। उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह 14 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की और इसे भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन, एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार हारे

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जिसे यादगार बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की महान हस्तियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों, कलाकारों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों, राज्य आंदोलनकारियों, महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्षों, नगर निगमों के महापौरों, नगर पालिकाओं के अध्यक्षों, नगर पंचायतों के अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं आदि को आमंत्रित किया जाएगा।

 

मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समापन समारोह के दौरान उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, ताकि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत देश-विदेश के लोगों तक पहुंचे।

 

सांसद हरेन्द्र सिंह मलिक ने संसद में उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज

समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के 11,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। खेलों के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार, भारतीय ओलंपिक संघ और संबंधित खेल संघों ने मिलकर कार्य किया।

समापन समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय