Tuesday, October 15, 2024

नोएडा में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर डीएम ने किया रक्तदान

नोएडा। आज राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सेक्टर-39 स्थित राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय नोएडा में आयोजित रक्तदान शिविर का डीएम मनीष कुमार वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम ने स्वयं भी रक्तदान किया।
इस मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय समाज में रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान से कोई भी व्यक्ति किसी की भी जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक स्वैच्छिक प्रक्रिया है, जो दूसरों के जीवन को बचाने में मदद कर सकती है।
उन्होंने बताया कि रक्तदान कई प्रकार के होते हैं और ये सभी प्रकार के रक्तदान विभिन्न चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि रक्तदान को इसलिए महादान का नाम दिया गया है क्योंकि आप जो ब्लड दान करते हैं, उससे कई लोगों की जिंदगी बच जाती है। रक्तदान शिविर के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रेनू अग्रवाल ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान करने वाले लोगों को जिला अस्पताल की तरफ से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय