Monday, September 9, 2024

मेरठ: मंत्री दिनेश खटीक मामले में एसीएम सिविल लाइन के समक्ष अमिताभ ठाकुर ने दर्ज कराए बयान

मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज मंत्री दिनेश खटीक के संबंध में उनके द्वारा दी गई लोकायुक्त शिकायत पर एसीएम सिविल लाइन पंकज प्रकाश राठौर के सामने अपना बयान दर्ज कराया। बयान में उन्होंने कहा कि किला परीक्षितगढ़ रोड तथा आकाशवाणी केंद्र के पास मंत्री दिनेश खटीक से जुड़ी कृष्ण लोक कॉलोनी, देवलोक कॉलोनी, शिव कुंज आदि कई ऐसी कालोनियां हैं, जिन्हें मेरठ विकास प्राधिकरण ने पूर्व में नियमानुसार ध्वस्त किया था। उन इलाकों में पुनः निर्माण कर लिया गया है, जो जांच का विषय है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसके अलावा उन्होंने मंत्री पर विकास क्षेत्र हस्तिनापुर के ग्राम सभा सैदपुर, फिरोजपुर और रामराज, अनूपशहर गंगानगर शाखा, नगर पंचायत दौराला और नगर पंचायत परीक्षितगढ़ में अपने रिश्तेदारों को अनुचित ढंग से ठेका और आउटसोर्सिंग का काम दिलाए जाने के आरोप भी अंकित किए। अमिताभ ठाकुर ने कस्बा परीक्षितगढ़ के खसरा संख्या 1437 पर पूर्व में रहे एक तालाब पर अवैध निर्माण कराए जाने के मामले में भी उनकी भूमिका का उल्लेख किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय