Wednesday, April 2, 2025

अमोल पाराशर को थाईलैंड यात्रा के दौरान पैर में लगी चोट, बताया अब क्या है हाल

मुंबई। अभिनेता अमोल पाराशर घायल हो गए हैं। थाईलैंड यात्रा के दौरान एक दुर्घटना में वह घायल हो गए और उनके पैर में चोट लग गई। अभिनेता ने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया कि वह अब ठीक हो रहे हैं। ‘सरदार उधम’ और ‘ट्रिपलिंग’ में शानदार काम कर मशहूर हुए अभिनेता ने बताया कि उन्हें पैर में चोट कैसे लगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना एक पगडंडी पर चलते समय हुई, जहां संतुलन बिगड़ गया और उनका पैर खुरदरी सतह से चोटिल हो गया। उनके पैर में घाव हो गया, जिसके कारण उन्हें तुरंत स्थानीय क्लीनिक में जाना पड़ा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अमोल ने इस घटना पर कहा, “यह सही तो नहीं था, मगर काम की वजह से मुझे इसका सामना करना पड़ा।

इतना ही कह सकता हूं कि मैं थोड़ा ज्यादा ही रोमांच में आ गया था। मेरा पैर ठीक हो रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं कि यह कोई गंभीर चोट नहीं थी।” शनिवार को लगी चोट के बावजूद, अभिनेता ने अपनी यात्रा जारी रखी और दोस्तों के साथ अपना समय बिताया। अब वे भारत लौट आए हैं और अपने इन-थिएटर स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म, अमोल पाराशर लाइव पर फिर से काम शुरू कर दिया है। पहला शो ‘बेशर्म आदमी’ पहले ही तीन हाउसफुल प्रदर्शन कर चुका है और दर्शकों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी इसकी खूब तारीफ कर चुके हैं। अपकमिंग शो 4 अप्रैल को मुंबई में आयोजित है। 2025 अभिनेता के लिए एक महत्वपूर्ण साल है, जिसमें वह कई प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे। इसमें तान्या मानिकतला के साथ रोमांटिक फिल्म, निमरत कौर के साथ थ्रिलर सीरीज, द वायरल फीवर की वेब सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ और उनके थिएटर वेंचर अमोल पाराशर लाइव भी शामिल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय