मेरठ। कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विष्णु दत्त पाराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा शास्त्री नगर सेक्टर 5 नई सड़क पर तिकोना पार्क की जर्जर व्यवस्था, राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण,शिव चौक छिपी टैंक चौराहे पर पेशाब घर बनाने हेतु विषय पर विचार किया गया।
विपुल सिंघल महामंत्री संयुक्त व्यापार समिति द्वारा गढ़ रोड मेरठ स्थित डिग्गी चौक से आबू नाले तक सड़क के दोनों और नाले का निर्माण, नेहरू रोड संजीवनी पुस्तकालय के सामने बनी नगर निगम की पार्किंग में व्यापारियों व अधिवक्ताओं के लिए सुलभ सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने, मेरठ जनपद स्थित मेडिकल थाने के स्थानांतरण व मानसरोवर गली नंबर 1 में सड़क के दोनों ओर नाली व सड़क के निर्माण के लिए कहा गया।
अकरम गाजी जिला महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा हापुर रोड स्थित तिरंगा गेट से लेकर जैदी नगर सोसायटी चौकी तक सड़क की जर्जर हालत, शहर के प्रमुख बाजार हापुड़ अड्डे चौराहे स्थित भगत सिंह मार्केट में लाइट की व्यवस्था, हापुड़ रोड स्थित इमलियान नाले की पुलिया से पूर्व तक भगत सिंह मार्केट से होते हुए मक्का चीन नाले की सफाई तथा वार्ड 66 में शराब गेट पुलिस चौकी के पास वाली गली में पुनः निर्माण के लिए कहा गया।
दीपक अग्रवाल जिला मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा एन एच 58 पर स्थित आर्यव्रत अस्पताल द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वच्छता नीति 2008, स्वच्छ भारत मिशन 2014 एवं राष्ट्रीय मल कीचड़ एवं सेप्टेज प्रबंधन नीति 2017 का उल्लंघन कर मल मूत्र आदि अपशिष्ट खुले स्थान पर बहाये जाने के संबंध में कहा गया।
इस मौके पर विष्णु दत्त पाराशर, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अकरम गाजी, दीपक अग्रवाल, विनोद त्यागी सरावा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।