सहारनपुर। बिलासपुर के सोनू सिंह ने सडक से मिला बैग, बैग स्वामी रोहित कौशिक को तलाश कर उन्हें सौंपते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बता दे कि विगत रात्रि आचार्य रोहित कौशिक सिरसका का बैग सहारनपुर से रुड़की जाते हुए खेड़ा मुगल से आगे बिलासपुर गांव में खुलकर गिर गया था जो बिलासपुर निवासी सोनू सिंह को मिल गया।
https://royalbulletin.in/friend-father-in-law-arrested-in-muzaffarnagar-accused-of-murder-of-friend/326316
बैग में करीब 22 हजार रूपए, आधार कार्ड, अन्य कागजात व कुछ कपड़े भी थे। आधार कार्ड के माध्यम से सोनू सिंह ने अपने सिरसका निवासी एक रिश्तेदार करण सिंह को फोन करके रोहित कौशिक की जानकारी ली और बाद में रोहित कौशिक को फोन किया। अगले दिन रोहित कौशिक को उनका बैग सोनू सिंह ने वापस कर दिया और उनका लगभग सभी सामान और पूरे पैसे और जो साथ में सम्मान किया वह शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
https://royalbulletin.in/panic-spread-among-the-dragon-car-drivers-on-the-road-in-muzaffarnagar/326326
रोहित कौशिक ने बैग लौटाने पर सोनू सिंह का आभार जताया। सोनू सिंह से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। सोनू सिंह का कहना था कि आदमी की नेक नियति ठीक रहनी चाहिए उसी से व्यक्ति का विकास होता है।