देवबंद। खाली पड़े प्लॉट बरसात का पानी भरने से तालाब बने हुए है। ऐसे ही एक तालब में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के
मोहल्ला खानकाह स्थित कासिमपुरा रोड़ पर अल्लामा अनवर शाह कॉलोनी में घर के बाहर खाली पड़े प्लॉट में बरसात का पानी भरने के कारण तालाब की स्थिति बनी हुई है। खेलते समय एक मासूम बच्चे की बॉल पानी में गिर गई,
जिसको उठाने गए ढाई वर्षीय मासूम मोहम्मद इब्राहिम पुत्र मुकीम अहमद गंदे पानी में डूब गया। बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाला और आनन-फानन उसे लेकर नगर के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया। मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी ली। परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।