Wednesday, September 20, 2023

मेरठ में बीड़ी का बंडल उधार लेने पर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी गांव में बुधवार को बीड़ी का बंडल उधार लेने को हुए विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

इंचौली थाना क्षेत्र के सैनी गांव में मानव की परचून की दुकान पर बृजपाल बीड़ी का बंडल लेने गया था। बृजपाल ने बीड़ीका बंडल उधार मांगा और पैसे बाद में लेने को कहा। इस पर दुकानदार गुस्सा हो गया और बृजपाल को गालियां देने लगा। दुकानदार बोला कि पैसे नहीं थे तो सामान लेने क्यों आए थे।

आरोप है कि मानव ने दुकान से डंडा लेकर बृजपाल को बुरी तरह से पीट दिया। बृजपाल दुकान के बाहर बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने बृजपाल को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान बृजपाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात केशव कुमार के अनुसार, परिजनों की रिक्वेस्ट पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,065SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय