नई दिल्ली। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि आप देश और दुनिया का इतिहास उठा कर देख लीजिये, जितने राक्षस रहे हैं वे ही साधू-संतों को टारगेट करते हैं। अब सारी बात अखिलेश यादव पर है, वे इसका साथ कैसे देते हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के कुछ हिस्सों पर यह कहते हुए पाबंदी लगाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि उससे समाज के एक बड़े तबके का वर्ण, जाति और वर्ग के आधार पर अपमान होता है। इस संबंध में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर कटाक्ष करते हुए दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहां है कि देश और दुनिया का इतिहास उठाकर देख लीजिए जितने राक्षस हुए हैं वे ही साधु-संतों को टारगेट करते हैं। अब सारी बात अखिलेश यादव पर है वह इसका कैसे साथ देते हैं।
अंत में मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए हमारे पास नंबर नहीं है। जिनके पास नंबर है, वे जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहते। उन्हें पता है कि वे काम ही नहीं कर पाएंगे। आगे मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी लोकतान्त्रिक पार्टी है। कार्यकारिणी की बैठक में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को जनता तक पहुंचाने पर चर्चा की है।