सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खनन से लदे एक बेकाबू डंपर ने नागल बस स्टैंड पर सड़क किनारे सवारी के इंतजार में खड़े लोगों को कुचल डाला। हादसे में दो छात्रों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने की खबर सामने आई है, जबकि आधा दर्जन के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के गांव जैनपुर निवासी कस्बे में ट्यूशन पढ़ने आए छात्र लक्की (16) पुत्र तेंदर, नागल के बडूली रोड निवासी नौमान (21) पुत्र नौशाद और एक अन्य यात्री की वाहन के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई, जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। जबकि लक्की के साथी छात्र जैनपुर निवासी मोंटी पुत्र विनोद, गुलबहार पुत्र गय्यूर निवासी सलेमपुर, सुमित पुत्र ऋषिपाल गांव मनोहपुर थाना देवबंद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सडक हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे का जिम्मेदार चालक को मौके पर जुटी भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। हादसे से गुस्साए लोगों ने सर्विस रोड पर धरना शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि स्टेट हाईवे अथॉरिटी के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए। हादसे वाली जगह पर अंडर पास या फिर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए। लोगों में खनिज वाहनों से लगातार हो रहे हादसों को लेकर आक्रोश है। नागल थाना प्रभारी कुसुम भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है और गुस्साए लोगों को समझाने में लगी हुई हैं।