Saturday, April 26, 2025

‘झलक…’ में सुशांत की डांस पार्टनर से अंकिता को हुई थीं जलन, कहा- ‘मैं बहुत पजेसिव गर्लफ्रेंड थी’

मुंबई। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उस वक्त को याद किया, जब वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 4 में थीं।

बिग बॉस घर के गार्डन एरिया में अंकिता ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार से बात कर रही थीं।

इस दौरान अंकिता ने कहा, ”’झलक दिखला जा’ में टॉप 5 में होने के बाद भी मैं उतनी फोकस्ड नहीं थी। मैं बाहर घूमने निकल जाया करती थी। मैं अक्सर निशांत से कहती कि कॉम्पिटिशन छोड़ो, मेरे साथ बाहर चलो।”

[irp cats=”24”]

अभिषेक ने अंकिता से सुशांत सिंह राजपूत के बारे में पूछा, ‘वह कहां तक पहुंचे थे?’

इस पर अंकिता ने कहा कि वह टॉप 2 पर था।

उन्होंने आगे कहा, ”मैंने उससे कहा था कि हार जाना बेटा, अगर तू जीत गया तो बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी। उसको शो का पहला 30 (फुल स्कोर) मिला था, जिस वजह से मुझे काफी इश्यू भी हुए थे। मैंने उससे पूछा कि तुमको फुल स्कोर कैसे मिले।”

ईशा ने अंकिता से सुशांत के डांस पार्टनर के बारे में पूछा।

अंकिता ने कहा, ”वह बहुत अच्छी डांसर थीं। एक दिन डांस करते-करते वह उसकी गोद में चढ़ गई। मुझे लगा ओह शिट वो गोद में चढ़ गई। मैं बड़ी पजेसिव थी, अब मैं ठीक हो गई हूं थोड़ा, मतलब नॉर्मल हो गई हूं। पहले मैं बहुत गुस्सा करती थी छोटी-छोटी चीजों पर। अब नहीं होती।’

सुशांत और अंकिता ने पवित्र रिश्ता के सेट पर डेटिंग शुरू की थी। उन्होंने सात साल तक डेट किया और 2016 में अलग हो गए। अभिनेता को 2020 में अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय