Saturday, February 1, 2025

शामली में तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सवारी से भरे ऑटो में मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में रफ्तार का कर देखने को मिला है। जहां मेरठ करनाल मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे एक पिकअप गाड़ी ने सवारी से भरे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की ऑटो पलटते हुए सड़क किनारे खेत में जा गिरा। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। चीख पुकार होने पर मौके से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया ऒर टक्कर मारकर भागने का प्रयास कर रहे पिकअप गाड़ी चालक को गाड़ी सहित दबोच लिया।

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

आपको बता दे पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल मार्ग स्थित लाख पुलिस चौकी के समीप का है। जहाँ एक ऑटो शामली से सवारियां लेकर जिला मुजफ्फरनगर के गांव खरड़ के लिए जा रहा था। जैसे ही ऑटो लाक पुलिस चौकी के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो टक्कर इतनी जबरदस्ती की टक्कर लगते ही सवारी से भरा ऑटो फिल्मी स्टाइल में कई बार पलटते हुए सड़क किनारे एक खेत मे पलट गया। हादसा होता देख मौके पर मौजूद लोगों मे चेक पुकार मच गई और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय मैं पहुंचा।

मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी

जहा सभी घायलों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। हालांकि घायलों में दो-तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई है। हादसे में घायल हुए लोगों के नाम सगीता, राकेश, इन्द्रभान,अफसाना, नीसा, फातिमा निवासी गाव खरड व हरेन्द्र व सुखीराम निवासी गाव लंा क बताये गये है। वहीं पुलिस ने ऑटो में टक्कर मार कर भाग रहे पिकअप चालक को गाड़ी सहित पकड़ लिया है और मामले की छानबीन मे जुट गई है।

मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय