नोएडा। नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री से काम करके घर जा रही है एक महिला के ऊपर एक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं इसी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका को एक अज्ञात नंबर से उसे धमकी मिल रही है। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि किरण पत्नी रामनिवास ने थाना फेस-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सी-3 सेक्टर-65 में काम करती हैं। पीड़िता के अनुसार वह 31 जनवरी की रात को कंपनी से काम करके अपने घर जा रही थी, तभी रंजीत नामक व्यक्ति ने उसके ऊपर चाकू से तीन-चार बार ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार रंजीत उसके साथ दो-तीन साल से फोन पर बात करता था। पुलिस को शक है कि रंजीत महिला के साथ एक तरफा प्यार करता था। जब महिला ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी तो उसने जुनून में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की 2 टीमें आरोपी की तलाश में लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
उन्होंने बताया कि एक अन्य दूसरी घटना में ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक अज्ञात नंबर से उसे धमकी मिल रही है। उन्होंने बताया कि संगीता नामक महिला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह सेक्टर-122 में रहती हैं, तथा गढी चौखंडी गांव में एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। पीड़िता के अनुसार एक मोबाइल फोन से उसेें फोन आ रहा है, तथा आरोपी उसे उठा लेने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे फोन करके और मैसेज करके धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।