नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के तीन थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो भाईयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद चाहर ने बताया कि यूनुस पुत्र यासीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-87 नोएडा में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके दो भांजे अखिल पुत्र कामिल उम्र 26 वर्ष, सोहेल खान पुत्र कामिल उम्र 23 वर्ष अपनी दुकान चकसाहबेरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सूरजपुर आ रहे थे, तभी दीप मेमोरियल इंस्टीट्यूट के सामने एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है।
मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ललित नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद मेरठ के रहने वाला हैं। पीड़ित के अनुसार उसका छोटा भाई प्रवीण उम्र 32 वर्ष व बिट्टू उम्र 23 वर्ष आईसर कैंटर लेकर फरीदाबाद से मेरठ ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे का रास्ते जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार उसके भाई के कैंटर में किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में प्रवीण तथा बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर प्रवीण को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बिट्टू की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका उपचार दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुनीता सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति योगेंद्र सिंह निवासी गौर सिटी सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी एक नीले रंग की स्कूटी के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। पीड़िता के अनुसार उसके पति को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित सर्वोदया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान 31 जनवरी की रात को उनकी मौत हो गई हे। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस स्कूटी चालक की तलाश कर रही है।