Friday, April 25, 2025

सहारनपुर में बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से दो दोस्तों की हुई मौत 

सहारनपुर (चिलकाना)। नल्हेड़ा मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया में गिरने से दो दोस्तों की मौत हो गई। परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शवों को अपने साथ ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलकाना के मोहल्ला हामिद हसन निवासी गुलफाम (21) पुत्र इरफान अंसारी और शाबे आलम (19) पुत्र शहजाद अपने दोस्त के घर गांव नल्हेड़ा में दावत में जा रहे थे।

मुजफ्फरनगर में प्रेमी-प्रेमिका को 500 रुपए घंटा पर देते थे केबिन, बुद्धा कैफे पुलिस ने किया सील

[irp cats=”24”]

नल्हेड़ा मार्ग पर सड़क पर पुलिया का निर्माण कराने को लेकर लगभग चार फीट ऊंची मिट्टी की ढांग लगी थी, बाइक की गति तेज होने से बाइक सवारों का ध्यान सड़क पर पड़ी मिट्टी पर नहीं गया। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर मिट्टी की ढांग पर चढ़कर निर्माणधीन पुलिया की खाई में गिर गई। जिसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जब तक परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया जब तक दोनों युवक दम तोड़ चुके थे।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता

परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उनके शवों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। गुलफाम अपने परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। पढ़ाई करने के बाद सहारनपुर में पैथोलॉजी लैब चला रहा था। शाबे आलम भी अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह पढ़ाई पूरी होने के बाद अपने पिता के काम में सहयोग करता था।

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

उधर, पुलिस ने बताया कि परिजनों ने थाने पर कोई सूचना नहीं दी। बिना किसी कार्रवाई के शवों को अपने साथ ले गए।जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां पर ठेकेदार की तरफ से संकेतक बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बोर्ड लगा होता तो शायद दोनों दोस्तों की जान बच सकती थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय