Wednesday, May 15, 2024

यूपी पुलिस में डीएसपी बनेंगी अन्नू रानी और पारुल, एशियन पदक विजेता बेटियों का पूरा होगा सपना

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। एशियन खेलों में पदक विजेता मेरठ की बेटियों को यूपी पुलिस में डीएसपी की नौकरी मिलेगी। शनिवार को लखनऊ में मिशन शक्ति के चौथे चरण के अभियान की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये घोषणा की है। एशियन गेम्स 2022 में देश के लिए गोल्डन मेडल जीतने वाली मेरठ की बेटियां अन्नू रानी, पारुल चौधरी का डीएसपी बनने का सपना पूरा होगा। चीन के हांगझाऊ में महिलाओं की 5 हजार मीटर दौड़ के अंत में जिस तरह पारुल चौधरी ने जीत दर्ज की। उसका फल उन्हें मिलेगा।

पारुल ने गोल्ड पदक को जीतने के बाद कहा था कि वो डिप्टी एसपी बनना चाहती है। यूपी में सरकार का नियम है गोल्ड मेडल वालों को डीएसपी बनाती है। इसलिए मैं एकदम दौड़ पड़ी, क्योंकि मुझे डीएसपी बनना है। बेटियों के इस सपने को यूपी प्रदेश सरकार सच करने जा रही है। सरकार की बेवसाइट पर दोनों बेटियों के नाम आ चुके हैं। गोल्डन गर्ल्स अन्नु और पारुल डीएसपी बनेंगी। तीन-तीन करोड़ रुपये भी मिलेंगे। इसकी घोषणा भी हो चुकी है। देश को दिलाया गोल्ड मेडल एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता डीएसपी बनकर दोनों बेटियां अपने परिजनों का सपना साकार करेगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय