मेरठ। मेरठ में 23 जुलाई से अन्त्योदय एंव पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह जुलाई 2023 के सापेक्ष अन्त्योदय एंव पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आंवटित खाद्यान्न का माह जुलाई 2023 में दिनांक 11.07.2023 से 22.07.2023 तक निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश निर्गत किए गए थे।