Tuesday, November 26, 2024

अनुभव सिंह बस्सी ने स्टैंड-अप स्पेशल ‘बस कर बस्सी’ के टाइटल के पीछे की बतायी कहानी

मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी अपने स्टैंड अप स्पेशल ‘बस कर बस्सी’ को लेकर काफी चर्चाओं में है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस टाइटल को चुना और इसका उनके शो से क्या संबंध है।

बस्सी ने कहा: टाइटल के पीछे की कहानी यह है कि आशीष सोलंकी (‘कॉमिकस्टान सीजन 3’ विनर) और मैं एक बार गुड़गांव में एक कॉपोर्रेट शो में जा रहे थे। रास्ते में, मैं बहुत ही खराब चुटकुले सुना रहा था और अचानक सोलंकी ने कहा ‘बस कर बस्सी’।

उन्होंने कहा: मैंने अपने जीवन में कई काम किए हैं और हर काम पर लोग मुझे ‘बस कर बस्सी’ कहते थे, ऐसे में मैंने सोचा कि यह टाइटल मेरे पहले फर्स्ट स्पेशल के लिए बिल्कुल परफेक्ट होगा!

‘बस कर बस्सी’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।

‘बस कर बस्सी’ में बस्सी के पुराने दिनों का प्रतिबिंब है। उनके एक वकील होने से लेकर एक उद्यमी बनने और अंतत: दुनिया भर के लोगों को हंसाने तक, उनके जीवन के सभी महत्वपूर्ण पड़ावों को दर्शाता है।

बस्सी के स्टैंड-अप स्पेशल में एक खास बात यह भी है कि इसमें परफॉर्म करने के साथ-साथ अनुभव सिंह बस्सी ने इसे लिखा भी है। स्टैंड-अप उनके साथी हास्य कलाकार अभिषेक उपमन्यु द्वारा निर्देशित है और करण असनानी, अंकुर भार्गव, रोहित गौड़, शिवानंद लालवानी और वीना लालवानी द्वारा निर्मित है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय