मेरठ। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में गन्ने का ख़रीद मूल्य 550 रुपया प्रति क्विंटल तत्काल घोषित करने के साथ ही की गन्ना किसानों के पिछले पेराई सत्र वर्ष 2023-24 का बकाया का मय ब्याज भुगतान कराने की मांग की है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी की अगुवाई में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी दीपक मीणा को सौंपा। आम आदमी पार्टी नेता अंकुश चौधरी ने कहा कि हमारी यह भी मांग है कि पेराई सत्र 2024-25 से गन्ना किसानों को तुरंत मिल पर गन्ना डालने के 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था की जाए।
सुन्दर भाटी को सजा सुनाना जज को पड़ा भारी, कार सवार बदमाशों ने दी धमकी, जज ने चौकी में घुसकर बचाई जान
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो आम आदमी पार्टी मेरठ उप गन्ना आयुक्त कार्यालय मेरठ का घेराव करेगी। ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ने की फ़सल बहुतायत में उगायी जाती है और इस क्षेत्र को गन्ना बेल्ट के रूप मे जाना जाता है। लेकिन, बड़ी विडंबना है प्रत्येक वर्ष गन्ना किसानों को ना तो गन्ने का उचित मूल्य ही मिलता है और ना ही चीनी मिलों द्वारा समय से किसानों का भुगतान ही किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चीनी मीलों पर गन्ना किसानों का पिछली पेराई सत्र वर्ष 2023-24 का करोड़ो रुपया अभी तक बकाया है।
मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
जबकि नया गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए महीनो हो गए हैं अति दुख का विषय है कि किसानो को समय से गन्ने का भुगतान न होने के कारण काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।बेटी की शादी हो या बीमारी की दशा में या अन्य पारवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर मांगे ना मानी गई तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।