अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतगर्त पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने पति के जंगल जाते ही शराब पी ली। इस बात से युवक इतना खफा हुआ कि उसने बीवी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका के भाई ने पुलिस को फोन कर सारी बात बताई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि 8 जनवरी को ललन सिंह मरावी ने डायल 100 को जानकारी दी कि बहन सुधरतिया बाई की हत्या जीजा अहिमान सिंह ने पीट-पीटकर कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस आरोपी ने शनिवार को गिरफ्तार कर पूछताछ में बताया कि वह लकडी लेने जंगल गए था। उसी दौरान पत्नी ने शराब पी ली। जिसे लेकर वह नाराज हो गया। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि गहमा-गहमी में पति ने लाठी और डंडों से पीट-पीट कर पत्नी की की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में चोट और ज्यादा खून बहना बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को राजेन्द्रग्राम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।