गाजियाबाद। वीरता, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति और नवाचार क्षेत्र में कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये पुरस्कार वीरता, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति और नवाचार क्षेत्र के सात विषयों में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धियों के लिए दिए जाएंगे। इच्छुक बच्चे अपना आवेदन पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर घोषित होते हैं। हर साल जनवरी में दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक श्रेणी में पुरस्कार के तहत पदक, प्रमाणपत्र और एक लाख रुपये की नकद पुरस्कार प्रदान की जाती है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा पुरस्कार के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा। इसके बाद एक राष्ट्रीय चयन कमेटी बनाई जाएगी जो अवाॅर्ड के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से शॉर्ट लिस्ट बच्चों का चयन करेगी। चयनित बच्चों को भारत की राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिए जाएंगे।
आवेदन करने वाला बच्चा भारत का नागरिक हो और भारत में रह रहा हो। आवेदन की अंतिम तिथि तक उसकी आयु 18 साल हो। उक्त क्षेत्रों में उसकी विशेष उपलब्धियां पिछले दो सालों के दौरान की हो। आवेदक ने इससे पहले किसी भी श्रेणी में यह पुरस्कार प्राप्त न किया हो। यदि कोई बच्चा एक से अधिक श्रेणी में पुरस्कार के लिए आवेदन करता है तो यह राष्ट्रीय चयन समिति के विवेक पर निर्भर करता है कि वह उसके दो में से कौन से एक आवेदन को मंजूर करती है।