मुरादाबाद। फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर धोखाधड़ी केस मामले में अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में सुनवाई की गई। सोनाक्षी की सलाहकार मालविका, कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिन्हा समेत चार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए है। इस मामले में अभिनेत्री को फिलहाल राहत है। शनिवार को कोर्ट ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चारों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है। अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी।
मुरादाबाद के थाना कटघर के शिवपुरी कालोनी निवासी प्रमोद शर्मा इवेंट मैनेजर है। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा से एक कार्यक्रम के लिए समय मांगा था। यह कार्यक्रम दिल्ली में 30 सितंबर 2018 होना था लेकिन अंत समय में सोनाक्षी सिन्हा व उनके सलाहकार ने आने के लिए मना कर दिया था जबकि इन्होंने अपनी पूरी फीस प्रमोद शर्मा से ले ली थी। इस मामले में कटघर में 22 फरवरी 2019 को सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे की सुनवाई अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में की जा रही है।
शनिवार को केस की सुनवाई एसीजेएम-प्रथम सचिन दीक्षित की अदालत में हुई। वादी प्रमोद शर्मा के अधिवक्ता पीके गोस्वामी ने बताया कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया पर अन्य आरोपी न तो कोर्ट में हाजिर हुए न जमानत के लिए पैरवी की। शनिवार को एसीजेएम कोर्ट ने चारों आरोपी कंपनी के मैनेजर अभिषेक सिन्हा, सलाहकर मालविका पंजाबी, धूमिल ठक्कर व एडगर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए है।
अदालत ने मुरादाबाद के एसएसपी को आरोपितों की गिरफ्तारी के आदेश दिए है। केस में अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी।