शामली। सडक सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत सोमवार को एआरटीओ ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
सोमवार को एआरटीओ रोहित राजपूत ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को एलईडी युक्त पब्लिसिटी वैन कार्यालय में स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से जन-मानस में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
वही दूसरी ओर शहर के रोडवेज बस स्टेंड पर बस चालक व परिचालकों की आंखों का टैस्ट कराया गया। जिला अस्पताल से पहुंचे नेत्र चिकित्सकों ने 30 वाहन चालकों की आंखों का चेकअप किया।
इसके अलावा 112 वाहनों पर मानक के अनुरूप रेड टेप लगवाई गई, जिससे कि आगामी कोहरे के सीजन में रात्रि में वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सके।